
आज सुबह ठीक से काम करने जा रहे किसान राखड़ बांध के नाले से मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, शव को निकाला बाहरNTPC के धनरास राखड़ बांध के नाले में प्रबंधन द्वारा नही किया गया सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजामतार फेंसिंग के न होने से घटी घटना, इसके पूर्व भी हो चुकी है ऐसी घटनाधनरास गाँव के ग्रामीणों में एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर आक्रोश है।