
जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा
रजगामार। एसईसीएल रजगामार उपक्षेत्र के विभिन्न विद्यालय जिनमें सरस्वती शिशु मंदिर, ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी विद्यालय, अग्रसेन विद्यालय, बीकन इंग्लिश स्कूल एवं शासकीय हायर सेकेन्डरी विद्यालय के लगभग 280-300 छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं सहित रजगामार के 6/7 खदान का भ्रमण किया एवं गैन्वेल कम्पनी के कुशल अभियंताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मशीनों की कार्य क्षमता, उत्पादन की विधि एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मशीनों की कार्यप्रणाली का सफल प्रदर्शन किया| एसईसीएल रजगामार उपक्षेत्र की 6/7 खदान में शीघ्र ही विश्व स्तरीय तकनीक से कोयला ऊत्पादन प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसके अंतर्गत कांटीन्यूस माइनर एवं शटल कार के माध्यम से कोयला उत्खनन होगा जो कि गैन्वेल कम्पनी द्वारा किया जाएगा|

इस अवसर पर 6/7 खदान के खान प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा, खान अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकीय इमरान आलम, दुष्यंत कुमार आरसे वरि. प्रबंधक खनन, विनोद कुमार, खान सुरक्षा अधिकारी, प्रबंधक (मानव संसाधन) दिनेश सिंह उपस्थित थे।