
कोरबा। जिले में आबकारी विभाग में सेवारत रहते हुए शिकायतों के कारण चर्चा में रहने वाले अजय तिवारी रिटायर होने के बाद भी चर्चा में हैं। वे विभागीय टीम की कार्रवाई में न जाने किस हैसियत से शामिल हो रहे हैं लेकिन उनकी खास मौजूदगी में गुरुवार को बुधवारी बाजार क्षेत्र में की गई कार्रवाई पर शिकायत हो गई है। (क्या उन्हें स्थानीय आबकारी अधिकारी ने अनुमति दी थी या वे मलाईदार दखल रखना चाहते हैं)। आरोप है कि अजय तिवारी व साथियों के द्वारा 1 लाख रुपये की मांग की गई तथा घर में घुसकर पीड़ित व भतीजे के साथ जातिगत गाली- गलौच, मारपीट कर झूठे मामले का केस बनाया गया है।
कलेक्टर सहित आबकारी अधिकारी व अन्य स्तर पर शिकायतकर्ता विजय सिंह सारथी निवासी बुधवारी बाजार, सब्जी मंडी के पास, ने बताया कि 27/03/2025 की सुबह लगभग-11:15 बजे मेरे फोन पर अजय तिवारी नामक व्यक्ति जो आबकारी विभाग से सेवानिवृत्त है, का फोन आया और मुझे अपने घर बुधवारी बुलवाया।मै जब अपने निवास स्थान बुधवारी गया तो देखा कि आबकारी टीम के कुछ व्यक्ति जिसमें 03 स्टार के आबकारी अधिकारी तथा कुछ लोग सिविल ड्रेस में थे कुल 08-10 लोग मेरे घर के अंदर घुसकर खड़े थे। जब मै उनसे पूछा कि क्या बात है तब अजय तिवारी जिसको मैं पूर्व से जानता हूँ के द्वारा कहा गया कि, तुम गांजा बेचने का काम करते हो और इस छापा से बचना चाहते हो 1,00,000/- रू नगद् देना होगा, नही तो तुमको हम कंट्रोल रूम ले जायेंगे। मै डर गया, उसी समय मै अपने मोबाईल से तथा मेरा भतीजा मोबाईल से उक्त सभी घटना का विडियो बनाये लगने लगे, तब मै कहा कि, मेरे पास तो पैसे नहीं है और मैं कोई गलत काम नही करता हूँ तो किस बात का पैसा दूंगा परंतु उपरोक्त व्यक्ति मेरे घर के सामने खड़े थे, तब मेरे साथ खड़े मोनू चौहान नामक व्यक्ति को कंट्रोल रूम ले गये और कहे कि रकम 1,00,000/-रू लेकर आ जाना और अपने साथी को छोड़ा लेना। उसी बीच मेरे मना करने पर मुझसे गाली गलौच करते हुए कहा गया कि तू ….. नीच जात डोम……. कहकर अपमानित किया गया व मेरे भतीजे बजरंग सारथी के साथ भी उपरोक्त गाली करते हुए उसके मोबाईल को लूट लिया गया एवं मेरा कॉलर पकड़कर धमकी दिया गया एवं उसी दिन फर्जी तरीके से मोनू चौहान के खिलाफ 05 ग्राम गांजा का प्रकरण बनाकर शाम को कोरबा के न्यायालय में 5:30 बजे प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे जिला जेल कोरबा भेज दिया गया है।
उक्त घटना मोहल्ले के मनीष दुबे, समीर खान के सामने का घटना है। आबकारी विभाग के द्वारा गलत तरीके से फर्जी मामला बनाने के संबंध में व गाली गलौच,मारपीट धक्का मुक्की तथा मोबाईल छीनने का संपूर्ण विडियो शिकायतकर्ता द्वारा बनाया गया है जिसका फुटेज उसजे पास उपलब्ध है।
कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध जो फर्जी तरीके से जिसमें से अजय तिवारी नामक व्यक्ति जो सेवानिवृत्त हो चुका है, के साथ मिलकर किये गये फर्जी कृत्य पर जॉच करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।