Saturday, September 6, 2025
HomeBlogरिसदी तालाब बना मौत का कुंड, पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की...

रिसदी तालाब बना मौत का कुंड, पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की डूबने से मौत…

कोरबा। जिले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पुलिस लाइन कोरबा में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों के बेटे ग्राम रिसदी स्थित तालाब में डूब गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तीनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुलिस विभाग सहित पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा अंचल के कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग स्थित तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पुलिस कॉलोनी के बच्चे गए थे। इसी दौरान नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से तीन बच्चे डूब गए। उन्हें बचाने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक बाहर निकाला गया, उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी।मृतकों की पहचान? युवराज सिंह (9 वर्ष) पिता राजेश्वर सिंह ठाकुर, आकाश लकड़ा (13 वर्ष) पिता जोलजस लकड़ा, प्रिंस जगत (12 वर्ष) पिता अयोध्या जगत। तीनों मासूमों की मौत से पुलिस परिवार गहरे सदमे में है।पुलिस विभाग में मातम? जैसे ही सूचना मिलने पर पुलिस लाइन पहुंची, पूरा महकमा गमगीन हो गया। तीन जवानों के घरों में मातम पसरा है। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे। शव देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल अचानक हुए इस हादसे ने परिजनों को तोड़ कर रख दिया है। पुलिस परिवार और नगरवासियों में गहरा शोक व्याप्त है।

संवेदनशील अपील?

इस तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन एवं परिजन सभी से अपील करते हैं कि तालाब, नदी या गहरे जलाशयों में बच्चों को अकेले न जाने दें। विसर्जन या स्नान के दौरान वयस्कों की मौजूदगी और सुरक्षा व्यवस्था अनिवार्य होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular