
कोरबा। NTPC सीपत से दीपका रेल्वेलाइन में कार्यरत 400 से अधिक कर्मचारियों के जायज मांग को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन । आज 1 सितंबर को रेल्वेलाइन के सैकड़ो कर्मचारियों के साथ संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी और सेनानी द्वारा मिलकर कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौपा गया, रेल्वेलाइन के सैकड़ो कर्मचारी 17 साल से विभिन्न कार्यो के माध्यम से सीपत से दीपका रेल्वेसाइडिंग के मध्य कार्य करते आ रहे है, रेल्वे ठेका कर्मचारियों का कहना है कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा इतने वर्षो के भाद भी उन्हें स्किल्ड और हाइश्किल्ड श्रेणी में नही रखा गया है आज भी वे सभी सेमिस्कीलड श्रेणी में महीने के 12000 के तनख्वा में अपना जीवन यापन करने को मजबूर है विगत 3 सालों से प्रबंधन से इसके लिए गुहार लगाते आने की बात मजदूरों द्वारा कही जा रही जिसपर अब तलक कोई ठोस कार्यवाही नही किया जा सका है जिससे छुब्ध होकर 400 से अधिक कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर नेवसा ओवर ब्रिज के नीचे 28 अगस्त से बैठे हुए है परंतु अब तक प्रबंधन ने उनका सुध लेना उचित नही समझा उल्टा उन्हें कार्य पर वापस नही लौटने पर नॉकरी से निकाल देने का धमकी भरा पत्र भेजा जा रहा है, इस सभी घटना क्रम के मद्दे नजर आज दिनाँक 01/09/2025 को सभी रेल्वे कर्मचारियो के साथ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाशिकारी और सेनानी मिलकर कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौपे है । मजदूरों ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर कोरबा को सूचित कर बताया है कि उनकी मांग पूर्ण नही होती है तो वे सीपत से दीपका साइडिंग के मध्य रेल रोको अभियान सुरु करने के लिए बाध्य होंगे ।


















