
जिले में कराते खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द्वितीय जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी, सिटी सेंटर मॉल, कोरबा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर के 60 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा जिला कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अविनाश बंजारे ने की।मुख्य अतिथि के रूप में श्री हितानंद अग्रवाल (सदस्य, एम.आई.सी., नगर पालिक निगम कोरबा) तथा विशिष्ट अतिथि श्री अमित टमकोरिया उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति की सराहना की।श्री अविनाश बंजारे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप हेतु चयन प्रक्रिया भी संपन्न की गई, जिसके अंतर्गत 50 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 26–27 जुलाई को रायपुर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि कोरबा के खिलाड़ी राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप (नई दिल्ली) में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ और कोरबा का नाम रोशन करेंगे।इस आयोजन को सफल बनाने में लेवल अप एमएमए अकादमी, कोरबा की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। मुकाबलों का संचालन अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता स्नेहा बंजारे की देखरेख में किया गया।चयन समिति में कोच प्रेमराज बंजारे, अजीत शर्मा, देवाशीष कश्यप, ईशा बंजारे, रिया श्रीवास, कविता साहू, छत्रसाल प्रताप सिंह, करण कुमार बरेठ, गगन मानिकपुरी, सुशील एवं सागर मानिकपुरी ने निष्पक्षता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ खिलाड़ियों का चयन किया।🥇 स्वर्ण पदक विजेता (बालक-बालिका, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग):अक्षत साहू, आरुष राठौर, एकांश राठौर, अंशिका अग्रवाल, तेजस साहू, आर्यन विक्टर सिंह, अर्णव यादव, एंजेल यादव, पारस बंजारे, माउथ्यू एक्का, नेवान आर. पिल्लै, फरहान, अधृत नारायण पांडे, श्याम यादव, रक्षा शुक्ला, हर्षिता कैवर्त, जहाँ मानिकपुरी, आयुष उरांव, लोमश प्रसाद सिन्हा, प्रतीक सिंह, आर्य सेठी, एकदा महंत, अर्णव साहू, रोहन कुमार श्रीवास, अमन टोप्पो, मिया अलापट्ट, जैस्मिन कुर्रे, लखन साहू, अक्षत पांडे, धीरज कुमार बरेठ, गुलशन बोरकर, अनीश कुमार खरे, जाकिर हमजोर, काव्य श्रीवास, रागिनी निर्मलकर, रुचि श्री राहंगडाले, स्वाति ओगरे, अनुज अग्रवाल, अविनाश परमानी, गुंजन देवांगन🥈 रजत पदक विजेता:रियान तिर्की, साहिल कुमार महतो, शिवांश सोनी, समीर कुमार कवर, आलोक गुप्ता, संपदा सक्सेना, इशाक़ कुजूर, वैभव कृष्णा, मयंक कश्यप🥉 कांस्य पदक विजेता:अनुप्रीत सिन्हा, भूपेश कुमार सारथी, फ्रांसिस कुजूरइस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल एक मंच प्रदान करना नहीं था, बल्कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी हेतु प्रेरित करना एवं उन्हें तैयार करना भी था।समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री हितानंद अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री अमित टमकोरिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।