Saturday, August 2, 2025
HomeBlog*वार्ड 09 दीपका पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि सुजीत सिंह द्वारा स्कूली बच्चों...

*वार्ड 09 दीपका पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि सुजीत सिंह द्वारा स्कूली बच्चों को गणवेश का किया वितरण

छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष स्कूली बच्चों को गणवेश प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 09 दीपका के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दीपका में वार्ड पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि श्री सुजीत सिंह द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को गणवेश वितरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक भवदीप कुमार दुबे, माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती कुसुम गौतम, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक अजय कुमार पटेल, शिक्षिका श्रीमती बिना सिंहा एवं श्रीमती सविता कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक द्वारा पार्षद सुजीत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिस पर पार्षद द्वारा त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।नए गणवेश प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular