
भिलाई बाजार – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अखरापाली के क्लास रूम, कार्यालय का फर्श, शौचालय कक्ष की हालत जर्जर हो चुकी है जिससे छात्र, छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूली बच्चों की समस्या को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि विजय राठौर ने जिला पंचायत सभापति विनोद यादव को पत्र लिखकर उन्हें स्कूल की समस्या से अवगत कराए, और कक्षाओं, कार्यालय, शौचालय का मरम्मत कर टाइल्स लगवाने की मांग किए हैं, श्री राठौर ने बताया कि स्कूल परिसर में बरसात का पानी भी जमा हो जा रहा है जिससे बच्चों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है, शौचालय की हालत जर्जर होने से छात्राओं को जायदा परेशानी हो रही है, और कहा कि स्कूल में मरम्मत कार्य की अतंत आवश्यकता है।