रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास
वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरिया में चौहान समाज का सामुदायिक भवन का और सरिया के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ओ पी चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शामिल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया क्षेत्र में कई विकास कार्यों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि जब तक मेरी सांस चलती रहेगी। मैं विकास के लिए कार्य करुंगा चाहे इसके लिए मुझे जीतना भी मेहनत क्यों न करना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं जब कलेक्टर था, तो अपने दम पर बना था, लेकिन अब मैं जब जनप्रतिनिधि बना हूं, तो आप लोगों के दम से बना हूं। मैं आप लोगों के आशीर्वाद को भूल नहीं पाऊंगा और आज आप लोगों के बीच में हूं। मुझे आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। आप लोग के आशीर्वाद ही मुझे विकास कार्य करने में ताकत देती है। यहां के जनसमस्या के समाधान करने की घोषणा किया था और अपने घोषणा के अनुरूप आज भूमि पूजन कर विकास कार्य को मूर्त रूप देने आया हूं। जनहित के कार्य के लिए सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शेड निर्माण की मांग किए जाने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 10 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर सत्ताधारी दल के वरिष्ठ सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही, परदेशी प्रधान, मोहन नायक, नगर पंचायत सरिया के स्वप्निल स्वर्णकार, एसपी पुष्कर शर्मा एसडीएम प्रखर चंद्राकर, तहसीलदार कोमल साहू, वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र सोनी, शोभादास मानिकपुरी सहित सरिया के नागरिकगण उपस्थित थे।