शादी का झांसा देकर युवती की अस्तमत के साथ खिलवाड़ करने के बाद किसी दूसरी युवती के साथ विवाह रचाने जा रहे युवक को कोरबा की सीविल लाईन पुलिस ने सक्ती के डभरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नंदलाल निषाद है,जो जिसकी बारात शनिवार को रायगढ़ के लिए निकलने ही वाली थी,इस बीच पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस सक्ती पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 376 का अपराध कायम किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।