
जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोरबा की इकाई मदर टेरेसा कंपनी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर ट्रूप के स्काउट्स द्वारा शासकीय हाई स्कूल बुंदेली में राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता ओहरी के मार्गदर्शन एवं गाइड कैप्टन पुष्पा शांडिल्य एवं स्काउट मास्टर दिगम्बर सिंह कौशिक के नेतृत्व में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले दिन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप-स्वास्थ्य केंद्र) बुंदेली में राष्ट्रीय ध्वज बांधना, फहराना और उतारना सिखाया गया। दूसरे दिन शासकीय हाई स्कूल बुंदेली के छात्र-छात्राओं, बुंदेली संकुल के संकुल समन्वयक शिवनंदन राजवाड़े, शासकीय मिडिल स्कूल बुंदेली, प्राथमिक शाला छापरभाठा, प्राथमिक शाला दैहानभाठा, प्राथमिक शाला बुंदेली पुरानी बस्ती, प्राथमिक शाला करूमौहा के प्रधानपाठकों और शासकीय हाई स्कूल बुंदेली के शिक्षकों को आजादी के पहले से लेकर आजादी के बाद अपनाए गए झंडों की जानकारी दी गई और झंडे को बांधना, फहराना और नीचे करना सिखाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि राष्ट्रीय ध्वज दिवस केवल एक प्रतीक का उत्सव नहीं है, बल्कि यह उन बलिदानों और आदर्शों का स्मरण है, जिनसे तिरंगे की कल्पना की गई। यह ध्वज एकता, गरिमा और गौरव का प्रतीक है, जो इस राष्ट्र को अपना घर बनाने वाले हर व्यक्ति के कर्तव्यों की याद दिलाता है।