Tuesday, January 27, 2026
HomeBlogश्याग शरीफ में बाबा ख़्वाजा सूफ़ी शमसुद्दीन नक्शबंदी का 12वां सालाना उर्स...

श्याग शरीफ में बाबा ख़्वाजा सूफ़ी शमसुद्दीन नक्शबंदी का 12वां सालाना उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न

कोरबा। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर श्याग शरीफ में बाबा ख़्वाजा सूफ़ी शमसुद्दीन नक्शबंदी का 12वां सालाना उर्स बड़े अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय इस उर्स का आगाज़ 10 सितंबर को परचम कुशाई से हुआ। रात 9 बजे से तकरीर ( प्रवचन) हुई, श्याग शरीफ दरगाह के सज्जादा नशीन ज़नाब सलाहुउद्दीन नक्सबंदी व सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैयद शब्बीर अहमद अशरफी की सदारत मे कोरबा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ज़की आलम ने तक़रीर पेश की और मस्जिदे आला हजरत गेरवाघाट के इमाम हाफिज तनवीर आलम साहब ने नात व मनकबत पेश की।उर्स के दूसरे दिन 11 सितंबर की रात 10 बजे से महफ़िले-सिमा (कव्वाली) का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के मशहूर कव्वाल साक़िब अली साबरी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। तीन दिन तक चले इस आयोजन में आसपास के जिलों से हज़ारों की संख्या में जायरीन शामिल हुए।अंतिम दिन 12 सितंबर, जुमा (शुक्रवार) को कुल की फ़ातिहा के साथ उर्स का समापन किया गया।उर्स के दौरान तीन दिनों तक युवा कमेटी श्याग शरीफ के द्वारा आम लंगर चलाया गयाश्याग शरीफ़ दरगाह के चेयरमैन हाजी अख़लाक खान अशरफ़ी ने सभी अकीदतमंदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी बड़े अकीदत के साथ बाबा साहब का उर्स मनाया गया व देश मे अमन शांति के लिए दुआ की गयी , और इस उर्स मे हजारों की संख्या मे जायरीन शामिल हुए उर्स को सफल बनाने मे सरपंच,उप सरपंच,सचिव,पंच और समस्त ग्राम वासियो का सहयोग रहा है, उन्होंने बताया कि दरगाह का तामीरी काम तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही कोरबा जिला के ग्रामीण क्षेत्र श्याग में छत्तीसगढ़ की ख़ूबसूरत दरगाह तैयार हो जाएगी।इस कार्यक्रम का संचालन हाफिज जामे कौसर साहब श्याग शरीफ ने कीइस उर्स मे मुख्य रूप से दरगाह के सेक्रेटरी अमीन खान कादरी,कार्यकारी अध्यक्ष व कैशियर मोहम्मद नूरए बसर कादरी,नायाब कैशियर शेख अब्दुल्ला खान कादरी, सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिजवी, सेक्रेटरी सैयद अशफाक अली, सहित दरगाह कमेटी, सुन्नी मुस्लिम जमात अंजुमन कमेटी श्याग शरीफ व आस पास के सभी कमेटी के मेंबर व सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular