
गोयल परिवार द्वारा मातृ पितृ मोक्ष कामना के तहत श्री मद भागवत पुराण कथा का आयोजन 27 अगस्त से किया जा है आज कथा के दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी कथा सुनने चापा के पिथौरा पहुँचे जहाँ उनका गोयल परिवार के द्वारा स्वागत किया गया l इस भागवत कथा में श्री स्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती महराज जी के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है आज कथा का प्रसहन सुखदेव आगमन से लेकर कपिल अवतार तक था जहां स्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महराज द्वारा इस प्रसहन मे भगवान विष्णु के सभी अवतारों की व्याख्या करते हुए हिंदू धर्म के मानने वालों को अपने चारो वेदों का अध्ययन करने को कहा ताकि उन्हें मालूम हो की संस्कृत में लिखे शब्दों को हिंदी में क्या कहा जाता है वहीस्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती महराज जी के द्वारा गाये गए भजनो ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया कथा श्रवण के पश्चात श्री मोदी ने व्यास पीठ को नमन कर आशीर्वाद लिया और कहा कि भागवत कथा पुराण सुनने से मन को परम आनंद शांति की अनुभूति हुई है जिसके लिए आयोजन कर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं इस श्रीमद् भागवत कथा को सुनने कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत पार्षद नरेंद्र देवांगन राकेश अग्रवाल दीपक यादव आदि चापा के पिथौरा पहुंचे थे


















