Thursday, July 31, 2025
HomeBlogसड़क हादसे में 2 की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, देर रात...

सड़क हादसे में 2 की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, देर रात समझाइश के बाद माने परिजन

उरगा थाना क्षेत्र के सेमीपाली गांव में शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बरीडीह गांव निवासी पुरुषोत्तम पटेल (35) और अयोध्या पटेल (38) के रूप में हुई है। दोनों आपस में रिश्तेदार थे और किसी निजी कार्य से लौटते समय ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों को गंभीर सिर की चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के तुरंत बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने शवों को उठाने से इनकार करते हुए सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया। लोग ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 1 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया। इसके पश्चात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वही ग्रामीणों की मांग है कि बड़ी गाड़ियों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नो एंट्री करना चाहिए़

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular