सावन सोमवार के मौके पर एक सपेरा सांप दिखाने के लिए पथरीपारा पहुंचा था। सांप प्रदर्शन के बाद वह जल्दबाज़ी में अपना पिटारा Ramesh के घर पर ही भूल गया। कुछ समय बाद पिटारे से सांप की सरसराहट सुनाई दी, जिससे घरवालों और आसपास के लोगों में डर और दहशत का माहौल बन गया।परिवार ने तुरंत Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) से संपर्क किया।सूचना मिलते ही RCRS के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी से सांप का सफल रेस्क्यू किया।रेस्क्यू के बाद सांप को वन विभाग की जानकारी देकर सुरक्षित जंगल में रिलीज किया गया।स्थानीय लोगों ने अविनाश यादव और RCRS टीम की तत्परता की सराहना की।यह घटना फिर से याद दिलाती है कि वन्यजीवों के साथ लापरवाही खतरनाक हो सकती है।📞 Snake Rescue Helpline (RCRS):Avinash Yadav📱 9827917848, 9009996789, 7987957958RCRS टीम का उद्देश्य सिर्फ रेस्क्यू नहीं, जागरूकता भी है।