Saturday, September 6, 2025
HomeBlogसरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा गेवरा बस्ती में शिक्षक दिवस मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा गेवरा बस्ती में शिक्षक दिवस मनाया गया

गुरुदीप सिंह की रिपोर्ट

5 सितंबर श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जन्मदिवस के अवसर पर कक्षा द्वादश के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का तिलक और श्रीफल से सम्मान कर जीवन में शिक्षा और गुरु के महत्व को बताया उनके सम्मान में गीत,भाषण और कई कार्यक्रम कर आगे जीवन में भी अपना मार्ग दर्शन बनाए रहें ये प्रार्थना किए।


छात्रों के पश्चात शिशु मंदिर की समिति सदस्यों द्वारा भी शिक्षकों का सम्मान किया गया।समिति के व्यवस्थापक श्री मनीष मिश्रा सह सचिव श्री श्रवण यादव कोषाध्यक्ष श्री रामेश्वर सोनी समिति सदस्य रमेश राठौर जी उपस्थित रहे।अपने उद्बोधन में श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जी के जीवन जीने का उद्देश्य और राष्ट्र उत्थान में उनके सहयोग पर प्रकाश डाला। शिशु मंदिर के शिक्षक भी किस तरह छात्रों को पढ़ाने के साथ ही साथ उनके संपूर्ण विकास हेतु प्रयास करते है।देश और समाज के उत्थान में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं और शिक्षक के सम्मान को बढ़ाते है।विद्यालय के प्राचार्य श्री चिंतामणि कौशिकजी और सभी आचार्य परिवार तथा विद्यालय में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी कर्मियों का श्री फल पेन और गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular