Thursday, July 31, 2025
HomeBlogसाइबर सेल कोरबा ने 130 गुम मोबाइल की रिकव्हरी कर मोबाइल मालिकों...

साइबर सेल कोरबा ने 130 गुम मोबाइल की रिकव्हरी कर मोबाइल मालिकों को लौटाए

जिले के 130 लोगों के गुम हुए मोबाइल को सायबर सेल की टीम ने खोज निकाला। एसपी सिद्धांत तिवारी ने उनके मालिकों को मोबाइल लौटाया। जिले में पदस्थ होने के बाद एसपी सिद्धांत तिवारी के पास मोबाइल गुमने के कई आवेदन पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली तो सामने आया कि बड़ी संख्या में पहले से ही लोगों के गुम मोबाइल का अब तक पता नहीं चला है।एसपी तिवारी ने इसके लिए सायबर सेल को त्वरित रूप से गुम हुए मोबाइल को खोजने का निर्देश दिया, जिसके बाद सायबर सेल के नोडल अधिकारी सीएसपी विमल पाठक के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सोनवानी व उनकी टीम ने गुम मोबाइल की खोजबीन शुरू की।एक महीने तक टीम ने मेहनत कर ऐसे 130 मोबाइल रिकवर की, सभी मोबाइल को मंगलवार को एसपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में उनके मालिकों को बुलाकर लौटते हुए उन्हें सौंपा गयाकुसमुंडा क्षेत्र से गुरदीप सिंह का भी मोबाईल विगत 10 महिने पहले से चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट गुरदीप सिंह ने कुसमुंडा थाना व साइबर सेल कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी आज इनका भी मोबाईल वापिस मिलने पर इन्होंने एसपी कोरबा व सायबर सेल कोरबा को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular