
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
कुसमुंडा। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 कुसमुंडा इमली छापर से कुचेना मोड तक की सड़क की स्थिति किसी से छुपी नहीं है, सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने के वजह से सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसमें बारिश के वजह से पानी भर जाने के वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती है साथ ही प्रतिदिन लंबी लंबी जाम भी लगा रहता है, जिससे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सड़क की दुर्दशा और आमजनों की इस बड़ी समस्या और जाम की स्थिति को देखते हुए वार्ड क्रमांक 20 नेहरू नगर के पार्षद नवीन कुकरेजा ने मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख सड़क की दुर्दशा और समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कार्य करानी की निवेदन की है।यह सड़क कोरबा कुसमुंडा, हल्दी बाजार, कुचेना, बाँकी मोगरा, दीपका गेवरा बस्ती जाने का मुख्य सड़क है।सात दिवस में मरम्मत नहीं की गई तो करेंगे धरना प्रदर्शनवार्ड 20 नेहरू नगर के पार्षद नवीन कुकरेजा ने बताया कि सड़क में इतने बड़े बड़े गड्ढे है जिसके वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है, इस अधूरे सड़क के गड्ढों को और गंडक को सात दिवस कर भीतर मरम्मत नहीं किया गया तो हम धरना प्रदर्शन करेंगी जिसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी होंगे।