Thursday, July 31, 2025
HomeBlogसेजेस दीपका को जिले का सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री स्कूल घोषित

सेजेस दीपका को जिले का सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री स्कूल घोषित

भिलाई बाजार – शिक्षा के क्षेत्र में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए, पीएम श्री सेजेस दीपका को कोरबा जिले के सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री स्कूल के रूप में चयनित किया गया है। यह सम्मान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा प्रदान किया गया।राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) भारत की शिक्षा व्यवस्था में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। इसका उद्देश्य शिक्षा को अधिक समावेशी, नवाचारपूर्ण, कौशलयुक्त एवं जमीनी स्तर से जुड़ा बनाना है, जिससे भारत का हर विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके। इसी नीति के अंतर्गत चयनित पीएम श्री स्कूलों (PM SHRI Schools) को शैक्षणिक गुणवत्ता, मूल्यों की शिक्षा, डिजिटल और हरित शिक्षण संसाधनों से समृद्ध किया जाता है। ऐसे में सेजेस दीपका का इस सूची में शीर्ष स्थान पाना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर विद्यालय में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को देखा एवं सुना। पीएम श्री स्कूलों को दी जाने वाली नई सुविधाओं की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आशालता कौशिक जी के द्वारा की गई, जिन्होंने बच्चों को प्रधानमंत्री जी के संदेश की सारगर्भित जानकारी दी एवं उन्हें प्रेरित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में गर्व, उत्साह एवं प्रेरणा की लहर दौड़ गई है। विद्यालय की यह सफलता केवल संस्थान की नहीं, बल्कि पूरे कोरबा जिले की शैक्षणिक प्रगति का प्रतीक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular