Friday, October 24, 2025
HomeBlogस्कूल अंदर चोरी के नियत से घुसने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर...

स्कूल अंदर चोरी के नियत से घुसने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सक्ति। प्रार्थी बलदाऊ प्रसाद साहू साकिन सक्ती का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 27.9.2025 के रात्रि में दो लड़के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अखराभांठा के अंदर चोरी करने की नियत से घुसे थे जिन्हे स्कूल अंदर घुसे देखे जाने पर अजीत उपाध्याय द्वारा फोन पर बताने पर यह एवं अजीत उपाध्याय के साथ गए तो दो व्यक्ति चोरी के नियत से घुसे थे जिन्हें दौड़ने पर एक व्यक्ति भाग गया एवं पकड़े लिये जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम अभय कुमार देवांगन पिता सत्यनारायण देवांगन उम्र 19 वर्ष अखराभांठा सक्ती के रहने वाला बताया गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) श्री मनीष कुंवर के मार्गदशन में आरोपी अभय कुमार देवांगन से पूछताछ करने पर बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने गेट में ताला लगे होने से अपने दोस्त के साथ दीवाल फांद कर स्कूल अंदर चोरी करने की नियत से घुसकर आचार्य कमरा के ताला को पत्थर से तोड रहे थे तब हम दोनों को आचार्य लोग देख लिये जिससे दोनों भाग रहे थे और मुझे पकडा लिये तथा मेरा दोस्त अंधेरा का फायदा उठा वहां से भाग गया। प्रकरण की विवेचना पर आरोपी अभय देवागन के विरुद्ध के प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में एक अन्य फरार आरोपी की पता तलाश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जीतकुमार जाटवर, संजीव शर्मा आरक्षक ब्रजमोहन नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular