
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
स्कूली बच्चों को लेकर कुसमुंडा पहुंची स्कूल बस के चालक द्वारा बेक करते हुए बिजली के खम्बो से जा टकराई,जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में सेंट्रल और डीएवी स्कूल के लगभग २२ बच्चे बैठे हुए थे। कुछ बच्चों को चोट लगने की बात भी सामने आ रही है। वहीं बस को चलाने वाला चालक शराब के नशे में धुत था। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। बच्चे से बस से निकल कर भागने लगे,स्कूल के कुछ शिक्षक मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से सुरक्षित निकालने में जुट गए। इसके बाद बस संचालक से शराबी चालक की शिकायत कर उसे बस नही चलवाने की बात कही गई। कुछ अभिभावकों को जैसे ही जानकारी हुई वे तत्काल पटना स्थल पहुंचे और शराबी चालक की शिकायत कुसमुंडा थाना में की गई जिस तरह से हादसा हुआ है किसी बड़ी अनहोनी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता था। स्कूली बच्चों वाली बस को शराबी चालक के हवाले कर देना यह बस संचालक की भी बड़ी भारी गलती है। घटना छोटी थी तो सब ठीक था अगर कोई बड़ी अनहोनी हो जाती तो किसकी जिम्मेदारी होती। एसईसीएल कोरबा प्रबंधन को इस ओर ध्यान देते हुए बस संचालक को सख्त हिदायत देनी चाहिए,ताकि भविष्य में ऐसे घटना न घटे।