Sunday, October 26, 2025
HomeBlogस्लग लगरा गाँव से लापता हुए 8 साल के बच्चे को...

स्लग लगरा गाँव से लापता हुए 8 साल के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

जांजगीर चांपा जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र लगरा गाँव से लापता हुए 8 साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है,,, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे के चचेरे भैया के साथ अन्य तीन आरोपियों को रतनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है,, आरोपी राहुल टंडन ने अपने तीन साथियो के साथ 10 लाख रूपये का फिरौती मांगने के लिए अपहरण कराया था,,,और पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था,, लेकिन पुलिस ने डॉग स्क्वायड और cctv कैमरा निरीक्षण के बाद राहुल टंडन से पूछताछ की और आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को कुशल परिजनों से मिलाया,,अपहरण कर्ताओ के चंगुल मे दो रात बिताने के बाद पुलिस कार्यालय मे अपने माँ बाप से मिले 8 साल का बच्चा फुट फुट कर रोने लगाया और माँ की आँखो से भी आंसू छलकने लगी, तीन दिन मे अपने बच्चे को कुशल पा कर परिजन खुशियाँ आँखों से छल गई और अपने ही रिस्तेदार द्वारा किए गए अपहरण षड्यंत्र को कभी माफ़ नहीं करने की बात कही,, और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की,अपहरण कर्ताओ के चंगुल से छूटे बालक ने बताया कि उसका चचेरा भाई राहुल टंडन शाम को उसे खाना पहुंचा कर आने के बहाने अपनी तूफान गाडी मे बैठा कर ले गया था, और कुछ दूर ले जा कर गाडी मे बैठा कर दूर चला गया, तभी तीन लोग दूसरी तूफान गाडी मे आए और उसका मुँह बंद कर अपने साथ ले गए,, दो दिनों से इधर उधर घुमाते रहे और पेट्रोल पंप मे तेल भी डलवाया, उन्होंने बच्चे को धमकी भी दी थी किछूटने के बाद पुलिस को उनके बारे मे कुछ भी जानकारी दी तो उसे मार देंगे,,राहुल ने अपने चचेरा भाई के अपहरण के लिए कुछ दिन पहले भी प्रयास किए था, और बाकायदा एक तूफान गाडी किराया मे लेकर अपने साथियो को दिया था,, और 10 लाख रूपये फिरौती मे मिलने पर पांच लाख रूपये अपने साथियों को देने का सौदा किए था, लेकिन फिरौती की रकम पाने के बजाये सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए और अब सलाखों के पीछे पहुंच गए है।

उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि राहुल टंडन और सम्राट के पिता सगे भाई है, और राहुल टंडन को ऐसा लगता था कि उसके पिता को बंटवारा मे कम जमीन दिया गया है, जिसके कारण 10 लाख रूपये फिरौती मांगने के लिए सम्राट का अपहरण किए और अपने साथी प्रशांत कुमार मैना, उमेश दिवाकर और नाबालिग के साथी के साथ मिल कर अपहरण किया और तीन दिन तक उसी गाडी मे बच्चे को रखा,,मुलमुला थाना मे 25 अगस्त की रात परिजनों ने बच्चे की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने रात से ही जाँच शुरू कर दी थी,,, उसके चचेरे भाई राहुल से भी पूछताछ की थी, जिसमे उसने पुलिस का सहयोगी बन कर साथ मे ही रहा और लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा,, आज सुबह पुलिस ने डॉग स्क्वायड से भी जाँच की, जिसमे डॉग राहुल के घर पहुंचा और रुक गया, जिसके पुलिस का संदेह और भी बढ गया और पुलिस ने राहुल से पूछताछ की, जिसमे राहुल ने अपहरण की बात स्वीकार की, और पुलिस की सक्रियता के कारण अपने साथियो को फरौति की मांग समय देखकर इशारा करने पर फोन करने के लिए कहा था और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को परिजनों से मिला दिया है,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular