
जीवन चौहान/रिपोर्टर/रजगामार। छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली उत्सव के पावन पर्व पर दिनांक 24.07.25 को प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास कोरकोमा में नवीन भवन का पूजा कथा कर, एवं फीता काट कर विधिवत् उद्घाटन किया गया। इस छात्रावास में 63 स्कूली छात्राएं निवासरत हैं। सभी छात्राएं दूर दूर वनांचल क्षेत्र के गांव से अध्ययन हेतु यहां निवासरत हैं । आवश्यकतानूसार सुविधाओं के साथ इस छात्रावास का निर्माण किया गया। आज दिनांक 24.जुलाई को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात् छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से कोरकोमा ग्राम के सरपंच श्री तेज़राम राठिया जी, ज़िला पंचायत श्रीमती रेणुका राठिया जी,जनपद सदस्य श्रीमती डोलेश्वरी राठिया जी, शाला प्रंबधन समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल जी, ग्राम के उपसरपंच श्रीमती पुष्पा गुप्ता, भाजपा कुदमुरा मंडल के महामंत्री श्री उमेश्वर सोनी जी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय चौहान जी, पूर्वसरपंच श्रीमती रूपेश्वर राठिया, पूर्व उपसरपंच श्रीमती पूर्णिमा सोनी जी व पंच सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन एवं छात्राएं उपस्थित रहे।