Tuesday, January 27, 2026
HomeBlog14 वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य को मिले...

14 वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य को मिले 6 स्वर्ण सहित कुल 22 पदक

कोरबा के खिलाड़ियो ने जीते 3 स्वर्ण, 3 रजत एवं 2 काँस्य

14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 8 से 11 सितंबर तक किया गया । कमलेश देवांगन की मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य से 32 खिलाड़ियो के दल ने भाग लेते हुये कुल 22 पदक जीते साथ ही प्रणव राज सिंह, गोपाल यादव, रागिनी साहू, एवं अंजू ने राष्ट्रीय निर्णायक का भूमिका निभाया । प्रतियोगिता में असम टीम ने 29 स्वर्ण 11 रजत और 20 काँस्य पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया। जबकि महाराष्ट्र 24 स्वर्ण 16 रजत 18 काँस्य के साथ द्वितीय , उत्तराखंड 15 स्वर्ण 7 रजत 5 काँस्य के साथ तृतीय स्थान पर रहे। जबकि छत्तीसगढ़ टीम 6 स्वर्ण 5 रजत एवं 11 काँस्य पदको के साथ प्रतियोगिता में 6 स्थान प्राप्त किया।*स्वर्ण पदक* – नैतिक कुमार शर्मा, देवजीत कौशिक, अमन यादव, कुमारी रागिनी, अंजू एवं मेघा माहेश्वरी ने प्राप्त किया।*रजत पदक*- आदित्य रंजन, जयकांत दिगराष्कर, विकास कुमार साहू, अयोना सराह शिबू, भुवनेश्वरी, ने प्राप्त किया।*काँस्य पदक*- अर्णव देवांगन, आदित्य भार्गव, अनिकेत कुमार, गोपाल यादव, रागिनी साहू, डिम्पल देशमुख, गुंजन साहू, चेतना साहू, प्रीति सोनकर, कुमकुम एवं केशव ने प्राप्त किया।

कमलेश देवांगन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वोविनाम मार्शल आर्ट एसोसिएशन ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन होना था परंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा जिस कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रबंधकारिणी समिति से अपने निवास पर बुलाकर आशीर्वाद प्रदान किया एवं खेल की गतिविधियों की जानकारी संस्था के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने दिया। खेल को विभिन्न राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म में लाने हेतू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से आग्रह किया गया। साथ ही बताया कि सीनियर वर्ग में विजेता खिलाड़ी 1 से 8 नवंबर को बाली इंडोनेशिया में आयोजित आठवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। चार दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों से लगभग 700 खिलाड़ी किड्स, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में 6 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग तक के प्रतिभाग किया। खिलाड़ीयों ने 56 भार वर्गों में फाइट मुकाबलों के साथ-साथ प्रदर्शनकारी विधाओं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, चैयरमेन विष्णु सहाय, सचिव शंकर महाबले एवं अन्य पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन को सराहा एवं भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular