Friday, March 14, 2025
HomeBlog25 अप्रैल को ग्राम छिन्द में होगा मतदाता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर

25 अप्रैल को ग्राम छिन्द में होगा मतदाता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्टर पद्मिनी श्रीवास (सारंगढ़)

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अप्रैल 2024/जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिन्द में मतदाता जागरूकता सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेंगी, जिसमें सामान्य बीमारियों के जांच सहित दवा वितरण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद स्कूल छिन्द परिसर में 25 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे निर्धारित है। इसमें 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग, तृतीय लिंग समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें मतदाता सम्मान, मतदान शपथ, स्वीप तिरंगा यात्रा आदि शामिल हैं। यह कार्यक्रम समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular