Saturday, December 21, 2024
HomeBlogKorba News : नदी किनारे मना रहे थे पिकनिक, बांध से पानी...

Korba News : नदी किनारे मना रहे थे पिकनिक, बांध से पानी छोड़ने पर बहा युवक

कोरबा : बांगो बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से डुबान के कोड़ा नदी में पिकनिक मनाने आया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कटघोरा थाना पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, कटघोरा निवासी 26 वर्षीय विपिन दुबे अपनी छोटी बहन समेत पांच लोगों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कोड़ा नदी पहुंचे हुए थे.

इस दौरान बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से विपिन दुबे और उनके दोस्त बहने लगे. दोस्त को तो किसी तरह से बचा लिया गया, लेकिन विपिन पानी के तेज बह गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular