Wednesday, January 15, 2025
HomeBlogसफाई के दौरान कुंए में बेहोश होकर डूबने लगे दो युवक,एक की...

सफाई के दौरान कुंए में बेहोश होकर डूबने लगे दो युवक,एक की मौत,दूसरे की बची जान,बुंदेली गांव में सामने आई घटना

BULAND AWAZ NEWS/साफ-सफाई के लिए गहरे कुंए में उतरना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बुंदेली गांव में जगत राम मंझवार कुंए की सफाई के लिए नीचे उतरा और बेहोश होकर डूबना लगा। जगत को डूबता देख साहेब लाल भी कुंए में कूद पड़ा और उसे बचाने के प्रयास में जुट गया,हालांकि इस दौरान वह भी डूबने लगा। परेशान ग्रामीणों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन जगत राम की मौत हो गई वहीं साहेब लाल सकुशल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हादसे के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular