Thursday, November 21, 2024
HomeBlogसब स्टेशन ऑपरेटरों का ईपीएफ और ईएसआईसी का नहीं हुआ भुगतान,सात दिनों...

सब स्टेशन ऑपरेटरों का ईपीएफ और ईएसआईसी का नहीं हुआ भुगतान,सात दिनों के लिए हड़ताल पर जाने की तैयारी

BULAND AWAJ NEWS/चांपा सहित कोरबा जिले के तीन सब स्टेशन के ऑपरेटर सात दिनों की हड़ताल पर जाने वाले है। ठेका कंपनी द्वारा ऑपरेटरों का ईपीएफ और ईएसआईसी का भुगतान नहीं किया गया है,जिससे उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। काफी पत्राचार करने के बाद भी बात नहीं बनी जिसके बाद सभी ऑपरेटर छत्तीसगढ़ ठेका श्रमिक संघ के बैनर तले सात दिन की हड़तान पर जाएंगे। जो ऑपरेटर हड़ताल पर जा रहे हैं उनके चांपा,दर्री,कोरबा व छुरी के शामलि है,जो जेबीएस ठेका कंपनी में कार्यरत है। सब स्टेशन ऑपरेटर अगर हड़ताल पर जाते हैं,तो सीएसईबी प्रबंधन के सामने परेशानियां खड़ी हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular