Thursday, December 26, 2024
HomeBlogबारिश से कोरबा जिले के कई रास्ते हुए बंद, विद्यालयीन बच्चे भी...

बारिश से कोरबा जिले के कई रास्ते हुए बंद, विद्यालयीन बच्चे भी फंसे

कोरबा जिले में झमाझम बारिश हुई। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। नोनबिर्रा सेद्रीपाली से रामपुर मार्ग पर छिदईनाला पुल से 4 फीट ऊपर पानी बहने से आवाजाही बंद हो गई। सोन नदी उफान पर होने से तुमान से चिकनीपाली मार्ग बंद रहा। इसके बाद भी कई लोग जान जोखिम में डालकर पुल को पार करते रहे। 24 घंटे में 49.8 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई। भैसमा तहसील में सबसे अधिक 105.02 और करतला में 80.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।
झमाझम बारिश से रविशंकर शुक्ल नगर के साथ ही कई क्षेत्रों की सड़कों पर भी पानी भर गया। दूसरी ओर करतला ब्लॉक में रामपुर मार्ग पर शाम तक पुल से नीचे पानी नहीं उतरा था। लोग बाइक को उठाकर पार करते रहे। सोन नदी में पहली बार बाढ़ आने पर चिकनीपाली के पास पुल डूब गया। इसकी वजह से आवाजाही बंद रही।
लोगों ने बताया कि जरूरी काम पड़ने पर केरवाद्वारी से होते हुए आवाजाही करनी पड़ी। सबसे अधिक परेशानी रामपुर मार्ग पर रही। नवापारा हाई स्कूल पढ़ाई करने वाले बच्चे भी पुल से पानी नीचे उतरने का इंतजार करते रहे। इसी तरह बालको के बेलगरी नाला उफान पर होने से लोग डरे हुए थे। नेहरू नगर के पास ही दो नालों का संगम है। जलस्तर बढ़ने पर पानी घरों में घुस जाता है। जिले में अब तक 1065.8 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 28.9 प्रतिशत अधिक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular