Sunday, December 22, 2024
Homeकोरबाईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंचल के राताखार क्षेत्र से निकाला गया...

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंचल के राताखार क्षेत्र से निकाला गया छोटे बच्चो का जुलूस

कोरबा अंचल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राताखार बजरंग चौक से छोटे बच्चो का जुलुस निकाला गया। दोपहर 3 बजे जुलुस राताखार बस्ती का चक्कर लगा दर्री रोड होते हुए जामा मस्जिद पहुँची। जुलूस में सैकड़ों बच्चे शामिल थे।
जामा मस्जिद कमेटी ने जुलूस का इस्तेकबाल (स्वागत) किया और बच्चो को जलपान (नास्ता) कराया गया साथ ही सभी बच्चो को कॉपी और पेन दे बच्चों का हौसला अफजाई की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी, सुन्नि मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी, जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी, सरवर हुसैन खान, हाफिज तनवीर आलम, असरफ अली, मकसूद आलम, सोहेल, अहमद, वसीम अकरम, अमन रज़ा, जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों सहित सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular