Sunday, August 31, 2025
HomeBlogमोदी जी ने जनसंघ के संकल्प को भी किया पूरा : हितानंद

मोदी जी ने जनसंघ के संकल्प को भी किया पूरा : हितानंद

जीवन चौहान/रिपोर्टर/कोरबा/मोदी सरकार के 11 वर्षों के सुशासन के दौरान किए गए जनहित एवं देशहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बालको नगर मंडल अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 लालघाट चेकपोस्ट में संकल्प से सिद्धि कार्यशाला के तहत मोहल्ला चौपाल जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस आयोजन में भाग लेने जनता के बीच काफी उत्साह दिखा। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख वक्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के सुशासन काल के विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने जो कहा, जो वचन दिया उसे करके निभाया। लोग तो अपनी ही बातों को पूरा नहीं करते। परंतु भारतीय जनता पार्टी के पूर्वजों ने जो संकल्प लिया था उसे भी नरेंद्र मोदी ने पूरा करके दिखाया। जैसे कश्मीर से धारा 370 का हटना, अयोध्या में राम मंदिर का बना इत्यादि। आगे उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने महिलाएं, बच्चे, छात्र, पुरुष वर्ग एवं वृद्धजन सभी वर्गो के लिए कार्य किया। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से आज छत्तीसगढ़ की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर है। देश में चिकित्सा के क्षेत्र में कई मेडिकल कॉलेज खोले गए। मोदी जी ने अंत्योदय की विचारधारा पर भी कार्य किया। 11 वर्ष पूर्व कोई भी आतंकवादी संगठन भारत में आकर धमाके एवं हमले कर जाता था। जिसका तत्कालीन सरकार जवाब नहीं दे पाती थी। परंतु मोदी सरकार के आने के बाद ऐसी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जिससे ऐसी कायराना हरकतें ना के बराबर हो गई है। कार्यक्रम के दौरान बालको मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव, स्थानीय पार्षद चेतन मैत्री, संपत यादव, छेदी साहू, विष्णु बैस, डॉ छेदीलाल साहू, राजू राव, राजाराम मिश्रा, हेमपुरी गोस्वामी, रामकुमार वस्त्रकार, ईश्वर साहू, भगत विश्वकर्मा, सोनी पटेल, शंकर विश्वकर्मा एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular