
जीवन चौहान/रिपोर्टर/ कोरबा के दादर खुर्द ग्राम में आयोजित भगवान श्रीजगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा में सम्मिलित होने का परम् सौभाग्य प्राप्त हुआ।कोरबा नगर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी एवं श्रद्धालु भक्तों संग रथ खींचकर प्रभु का आशीर्वाद लेना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसे शब्दों में बाँध पाना कठिन है। कोरबा की यह ऐतिहासिक रथ यात्रा 124 वर्षों से आयोजित होती आ रही है।भगवान् श्रीजगन्नाथ जी की चित्र से नीम की लकड़ी से निर्मित भगवान जगन्नाथ की मूर्ति की आराधना यहां वर्षों से की जा रही है।एक शताब्दी से अधिक पुरानी यह रथ यात्रा आज भी हजारों श्रद्धालुओं को आस्था, सेवा और एकता से जोड़ती है।आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा जी के साथ गुंडिचा मंदिर (मौसी का घर) की ओर नगर भ्रमण पर निकलते हैं।यह रथ यात्रा भक्ति, समर्पण और समानता का प्रतीक है — जिसमें भगवान स्वयं अपने भक्तों के बीच आते हैं।इस शुभ अवसर पर कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत जी, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर जी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र पाटनवार जी,भाजयुमो जिलामंत्री श्री वैभव शर्मा जी,मंडल उपाध्यक्ष श्री अनिल यादव जी,विधायक प्रतिनिधि श्री रामकुमार राठौर जी एवं पार्षद एवं जिला खनिज न्यास सदस्य श्री मुकुंद सिंह कंवर जी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भूपेंद्र साहू जी,श्री लक्ष्य चतुर्वेदी जी सहित अनेक श्रद्धालुजन व भाजपा कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों,पार्षद गण,की गरिमामयी उपस्थिति रही।