Saturday, July 12, 2025
HomeBlogभाजपा उरगा मण्डल ने मनाया गुरुपूर्णिमा, उत्कृष्ट शिक्षकों का किया गया सम्मान

भाजपा उरगा मण्डल ने मनाया गुरुपूर्णिमा, उत्कृष्ट शिक्षकों का किया गया सम्मान

भारतीय जनता पार्टी उरगा मण्डल द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस पावन अवसर पर सामुदायिक भवन सेमीपाली में पूर्व विधायक ननकी राम कंवर के मुख्य आतिथ्य में धार्मिक संस्था प्रमुख, मठ मन्दिर प्रमुख व उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में गीता ज्ञान देने वाले भगवान श्रीकृष्ण, महाभारत वेद के रचियता महर्षि वेदव्यास व भारत माता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशन साव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सनातन संस्कृति में गुरु शिष्य परम्परा का महत्व, महर्षि वेदव्यास जी, और कृष्णणं वन्दे जगद्गुरु का भावार्थ बताते हुए श्रीकृष्ण को संसार का गुरु बताते हुए उनके द्वारा दिया गया गीता ज्ञान को चराचर जगत के लिए जीवन जीने की शैली बताया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ संजय वैष्णव ने गुरु शिष्य परम्परा को आगे बढ़ाने हेतु उपस्थित जनों को प्रेरित किया। ब्रम्हकुमारी गीतेश्वरी बहन ने ब्रम्हज्ञान की प्राप्ति को गुरु के बिना असम्भव बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने गुरुपूजन को स्वयं का सौभाग्य बताते हुए गुरुओं द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम में गुरुगद्दी धाम प्रमुख रोहित दास जी, ब्रम्हकुमारी गीतेश्वरी बहन जी, बहन जी, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के शिक्षा श्री से सम्मानित व शा उ मा विद्यालय के प्राचार्य श्री आर वी डहरिया जी एवं व्याख्या श्री एल आर कर्ष जी को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल अखरापाली के शिक्षक श्री भवानी पटेल जी को उनके द्वारा कोचिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का लगातार नवोदय विद्यालय में प्रवेश होने पर एवं हाई स्कूल मसान के शिक्षक राजेन्द्र कंवर जी को मुख्यमंत्री शिक्षा दूत सम्मान प्राप्त करने पर गुरुपूर्णिमा के अवसर पर उपस्थित सभी गुरुजनों को श्रीफल, कलम और श्रीमदभगवतगीता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा बेबाक और बेदाग चरित्र वाले, जन जन के लोकप्रिय नेता ननकीराम कंवर को राजनीतिक गुरु मानते हुए श्रीमद्भगवत गीता व श्रीफल भेंटकर अपनी भावना समर्पित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री द्वय संजय वैष्णव, पवन कंवर ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी विजय पटेल, रामनिरंजन जायसवाल व चुन्नीलाल पाटील ने उपस्थित अतिथियों, गुरुजनों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, मण्डल अध्यक्ष किशन साव, गुरु गद्दी धाम पताढ़ी प्रमुख मोहित दास, ब्रम्हकुमारी गीतेश्वरी जी, गणेशी बहन,महावीर राजपूत जी, डॉ संजय वैष्णव, ओम साहू, जनार्दन कंवर, हरीश साहू, गोवर्धन पटेल, श्रवण पाटले, बसंती पटेल, यशोदा खैरवार, विजय पटेल, रामनिरंजन जायसवाल, चुन्नीलाल पाटील, दिलीप कौशिक, राजेश सक्सेना, भुवनेश्वरी कंवर, रामावतार चंद्रा, देवनारायण साहू, शोभाराम कश्यप, तामेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular