
जीवन चौहान/रिपोर्टरकोरबा/भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से एनटीपीसी कोरबा कावेरी गेस्ट हाउस में मुलाकात कर कोरबा जिला के व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया जिसमें 1) मालगांव व रलिया मे एसईसीएल दीपका खदान के द्वारा मुआवजा वितरण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की रखी मांग। 2. फ्लोरा मैक्स के नाम पर और अरबो रुपए से अधिक की राशि का ठगी की जांच सीबीआई से जांच कराने की रखी मांग। 3. ग्राम पंचायत रजगामार मे जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का शीघ्र भुगतान कराने हेतु निर्देश देने की रखी मांग। 4. जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि का मन मौजी किये जा रहे खर्च पर रोक लगाने व नियम के अनुरूप खर्च करने की रखी मांग। 5. सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन कोरबा जिले में हो एवं उच्च अधिकारी के आदेश निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाए उसके लिए निर्देश देने का किया मांग। 6. भ्रष्टाचार में संलीप्त अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की रखी मांग।