
जीवन चौहान/रिपोर्टर/रजगामार कालोनी व विद्यालय में विगत 15- 20 दिनों से पाईप लाईन के द्वारा गंदा पानी सप्लाई किए जाने की शिकायत मिल रही है। पानी में मिट्टी, कचरा और अन्य अशुद्धिया मौजूद है, पानी पीने लायक नही है। गंदा पानी पीने से कालोनीवासीयों में कई प्रकार के रोग पनप रहे है, साथ ही कालोनी के वृद्धजना को उक्त पानी पीने से पेट संबंधी समस्या उत्पन्न हुई है, विद्यालय के बच्चो को भी गंभीर समस्या उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है। ओके समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि दीपचंद अग्रवाल एवं उनके अन्य साथियों ने सब एरिया मैनेजर रजगामार कॉलरी को ज्ञापन सौंपा है।