
उरगा। सनातन संस्कृति में पवित्र श्रावण मास का पुराणों में विशेष महत्व बताया गया है, माना जाता है कि इस माह में प्रत्येक दिन विशेषकर सोमवार को शिव जी को जलार्पण करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। अतः उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकेश्वर धाम कनकी में भी जल चढ़ाने वाले सनातनीयों की भारी संख्या देखने को मिलती है।
भाजपा उरगा मण्डल अध्यक्ष किशन साव के नेतृत्व में कुदुरमाल मोड़ के पास विजय ऑटो पार्ट्स के संचालक और भाजपा बूथ अध्यक्ष विजय पटेल, मण्डल महामंत्री संजय वैष्णव, मण्डल प्रतिनिधि ओम साहू, अनु जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कमलेश अनन्त, राजेन्द्र वैष्णव, डॉ संजय वैष्णव, बूथ अध्यक्ष शोभाराम कश्यप, रामनिरंजन जायसवाल सहित कार्यकर्ताओं के विशेष सहयोग से पदयात्रा करते हुए जलार्पण करने वाले श्रद्धांलुओं को जल और फल वितरित किया गया।
भाजपा उरगा मण्डल द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की क्षेत्रीय जनों द्वारा काफ़ी सराहना की जा रही है।