Monday, October 27, 2025
HomeBlogकरंट से हाथी की मौत, तीन ग्रामीण गिरफ्तार

करंट से हाथी की मौत, तीन ग्रामीण गिरफ्तार

कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत ग्राम बैगामार के जंगल में नर हाथी की मौत हो गई। करंट से हाथी की मौत के मामले में तीन कथित ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।कोरबा वन मंडल के अधिकारियों में उस समय सनसनी फैल गई जब उन्हें पता चला की कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में एक हाथी मृत पाया गया है। अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे तो पाया कि नर हाथी मरा पड़ा है उसके आसपास तार दिखाई देने से संदेह हुआ की हाथी की मौत का कारण करंट है।तद्पश्चात घटनास्थल के आसपास जिन लोगों की जमीन है उनसे पूछताछ शुरू की गई। बाद में स्पष्ट हो गया की हाथी करंट से ही मरा हैं। मृत हाथी का घटनास्थल के पास ही पोस्टमार्टम कराया गया। गौरतलब है कि कोरबा जिले के वनांचल में भी बड़ी मात्रा में जंगली हाथियों का विचरण निरंतर जारी है। यह हाथी ग्रामीणों की फसल नष्ट करने के अलावा जनहानि भी पहुंचा रहे हैं। अपनी खेती को नष्ट होते देख कई बार किसान बिजली का तार फैला देते हैं और उसमें प्रवाहित करंट के माध्यम से खेती को बचाने की कोशिश करते हैं परंतु जब किसी जंगली जीव की करंट के कारण मौत हो जाती है तो फिर किसानों को वन अधिनियम के तहत सजा भी भुगतनी पड़ती है। फिलहाल इस मामले में अब तक तीन कथित ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular