

कुसमुंडा के गेवरा बस्ती में बरपाली सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में तिरंगा शान से लहराया गया। छात्रों और शिक्षिकाओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ देशभक्ति का पर्व मनाया। स्कूल देशभक्ति के गीतों, नारों से गूंज उठे। हर तरफ राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश देने वाला माहौल नजर आया। कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यालय मे मुख्य अतिथि वार्ड 25 के पार्षद तेज प्रताप सिंह के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। बच्चों ने हाथों में छोटे-छोटे झंडे लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए। विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।छात्रों ने कर चले हम फिदा, ऐ मेरे वतन के लोगों, सारे जहां से अच्छा जैसे गीतों और कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आजादी के मतवालों की वेशभूषा में मंच पर आकर उनके बलिदान की कहानियों को जीवंत किया। तेज प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की यह दिन हम सभी के लिए गर्व का दिन है हमारे बच्चे देश के भविष्य है उन्होंने अमर शहीदों को शत-शत नमन किया स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के कालखंड के बारे में बताते हुए कहा कि आज हम सब देशवासियों के लिए या महत्वपूर्ण दिवस है हमारे देश के नायकों ने बहुत संघर्ष किया है हम उन अमर बलिदानियों को जिन्होंने हमें और हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाई है उनको नमन करते हैं कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि पार्षद तेज प्रताप सिंह द्वारा स्कूल में बच्चों के खेल के लिए कैरम बोर्ड फुटबॉल बैडमिंटन किड्स भेंट किया गया


















