Sunday, October 26, 2025
HomeBlogनगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पार्षदों ने मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा को...

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पार्षदों ने मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा को वाहनों के प्रवेश वर्जित करने लिखा पत्र

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पार्षदों ने मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा को पत्र लिखा है की दिनांक 21.08.2025 को हमे सूत्रो के हवाले से यह मालूम हुआ है कि टी.एस.आर. के द्वारा किसी भी दो पहिया व चार पहिया वाहन को खदान के अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है। जिसके कारण खदान के अंदर ठेकेदार व डी.ओ. होल्डर को व उनके कर्मचारियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आपके गेट क्रमांक 2 एवं 4 जो कि खदान परिसर से काफी दुरी है जिसको आने जाने में ही पूरा समय बीत जा रहा है और खदान के अंदर कोई काम नहीं हो पा रहा है। महोदय आपके पत्र क्रमांक 1873 दिनांक 18.08.2025 के माध्यम से दो पहिया व चार पहिया वाहन को अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है जिससे कोल लिफ्टरों को और ठेकेदारों को अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है जिसके कारण हमारा काम सही समय पर पूर्ण नही हो रहा है अगर कोल लिफ्टरो व ठेकेदारो को और उनके कर्मचारियो को अंदर प्रवेश नही दिया जायेगा तो कार्य कैसे होगा और यह कर्मचारी अनाधिकृत कर्मचारी नही है जिसको प्रवेश के लिए कंपनी के द्वारा पास या टैग या अन्य कुछ जो इनके अधिकृत व्यक्तियों में शामिल किया जा सके। ताकि इनका काम सही समय पर हो सके। पार्षदों ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यदि 24 घंटे में लिखित जानकारी नहीं दी जाती है तो दिनांक 23.08.2025 को प्रातः 06 बजे से चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी आप प्रबंधक की होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular