Thursday, October 23, 2025
HomeBlogदीपका में दूध व्यापारियों की बैठक, तय हुए नए दाम

दीपका में दूध व्यापारियों की बैठक, तय हुए नए दाम

दीपका स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में 29 अगस्त को दूध व्यापारी संघ, दीपका की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी प्रमुख दूध व्यापारियों ने एक राय होकर दूध के रेट में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया। *बैठक में यह सहमति बनी कि –* गाय का दूध कॉलोनी में ₹55 प्रति लीटर तय किया गया।भैंस का दूध कॉलोनी में ₹60 प्रति लीटर तय किया गया।साथी डेरी में 170 से 185 ग्राम तक खोवा आने पर दूध का दर ₹49 प्रति लीटर 185 ग्राम से अधिक खोवा आने पर 0.30 प्रति ग्राम देना होगा।दुध उत्पादन में लंबे समय से बढ़ती लागत मूल्य और पशुपालन में होने वाले खर्चों को देखते हुए समिति द्वारा यह निर्णय सभी व्यापारियों की सहमति और पारदर्शिता के साथ लिया गया, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध दूध उचित दर पर उपलब्ध कराया जा सके और व्यापारियों को भी वाजिब मूल्य मिल सके।बैठक में उपस्थित व्यापारी:*परमेश्वर राजपूत*, छोटू लाल, सोनू ध्रुव, राज कुमार, राम रतन, अवधराम, परसमेश्वर, गौतम, अजय यादव, रोमेन्द्र यादव, बंधु यादव, जयकृष्ण पटेल, हरीशंकर, प्रेमकुमार, महावीर यादव, सुनील यादव, संदीप राठौर, राजकुमार, गोवर्धन, राजेश पटेल, रविकांत साहू, रवि यादव, शिव कुमार, अनूप यादव, बद्री यादव, दीपक यादव, टी.एल. डहरिया, अनिल यादव, सुनील भार्गव, शेरसिंह, लक्ष्मी प्रसाद यादव, अजीत, गोवर्धन यादव, सुकेश, शिव यादव, मिल यादव, रामबाबू यादव, कान्हा अहीर।बैठक का संचालन सामूहिक सहयोग से किया गया और सभी सदस्यों ने संगठन की एकजुटता पर बल दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular