Sunday, October 26, 2025
HomeBlogफर्जीवाड़ा पकड़ में आने पर चिकित्सक को किया गया बर्खास्त

फर्जीवाड़ा पकड़ में आने पर चिकित्सक को किया गया बर्खास्त

कोरबा। कोरबा जिला अरुण मल्टिपल सर्विस सोसाइटी के पत्र क्रमांक 3077 09 जून 2025 के आधार पर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) में नियमित चिकित्सक की अनुपस्थिति में एडहॉक चिकित्सक के रूप में कार्यरत चिकित्सक की गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उक्त चिकित्सक एक ही समय पर शासकीय चिकित्सालय एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट क्रमांक 06 दोनों जगह सेवाएं दे रहे थे। इस फर्जीवाड़े की पुष्टि के बाद वाया हेल्थ सर्विसेस प्रा.लि. को पत्र जारी किया गया और तत्पश्चात उक्त चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सकों को 09 जून 2025 से कार्यमुक्त कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार चिकित्सक पर शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की छवि धूमिल करने का भी आरोप है। जांच में सामने आया कि उन्होंने जानबूझकर अनुपलब्ध दवाइयों की मांग कराई और किसी अन्य व्यक्ति से निदान 1100 के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत का डॉक्टेट नंबर 2025080475615 04 अगस्त 2025 को दर्ज हुआ, जिसमें प्रयोग किया गया मोबाइल नंबर भी पूर्व चिकित्सक का ही निकला। प्रशासन का मानना है कि यह कदम योजनाबद्ध तरीके से शासन की छवि खराब करने के उद्देश्य से उठाया गया था। इन आरोपों के बाद शासन ने तत्काल प्रभाव से उक्त चिकित्सक को सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular