
उरगा मण्डल के ग्राम कुदरी में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा अनु जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री सरजू अजय जी एवं भाजपा जिला मंत्री श्री अजय कंवर जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंडल अध्यक्ष किशन साव जी ने अपने उद्बोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हें विश्व का नेता बताया। तथा उनके जन्मदिवस 17 सितम्बर से महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती 2अक्टूबर तक 15दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सभी कार्यकर्ताओं से जनसेवा को सफल बनाने हेतु आह्वान किया।

नवनियुक्त जिला मंत्री अजय कंवर जी ने बताया कि यह सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस को भगवान विश्वकर्मा जयंती से जोड़ते हुए मोदी जी की तुलना विश्वकर्मा जी से करते हुए उन्हें विकसित भारत का निर्माता बताया।
भाजपा अनु जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सरजू अजय जी ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किए जाने वाले प्रमुख कार्यों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वच्छता अभियान, एक पेड़ माँ के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, मैराथन दौड़, प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों की प्रदर्शनी सहित अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भागीदारी निभाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
कार्यशाला के संयोजक एवं मण्डल मंत्री श्रवण पाटले, सहसंयोजक रामनिरंजन जायसवाल ने सभी आयोजनों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आश्वस्त किया।
कार्यक्रम के दौरान गांव के सियान और समाज प्रमुख श्याम बंजारे जी का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सरजू अजय,अजा मोर्चा जिला महामंत्री राजेश लहरे, भाजपा जिला मंत्री अजय कंवर, मण्डल अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री द्वय संजय वैष्णव, पवन कंवर, उपाध्यक्ष गोवर्धन पटेल, श्रीमती पुष्पा कंवर, मंत्री श्रीमती जवाबाई गोंड, मंत्री सह कार्यक्रम संयोजक श्रवण पाटले, सह संयोजक रामनिरंजन जायसवाल, अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कमलेश अनन्त, अजजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुमार कंवर, पूर्व मण्डल महामंत्री मनोज धीरहे, महिला मोर्चा से भुवनेश्वरी कंवर,श्रीमती पुष्पा पटेल, विमला वैष्णव, शुक्रवारा बाई, वरिष्ठ कार्यकर्ता, महावीर साहू, रामरतन सिंह, बोधन दास, दर्शन मरावी, दशरथ उरांव, शिवलाल उरांव, शोभाराम कश्यप, महावीर राजपूत, भरत रंगारी, मनोज कर्ष, चुन्नीलाल पाटील, गजेंद्र वैष्णव, राजकुमार बंजारे, दिलीप कौशिक सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।