
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
भिलाई बाजार – ग्राम रलिया में पटेल परिवार के द्वारा दिव्य पतित पावन करने वाली श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है जिसमे कथा व्यास श्री प्रणव महराज जी ने कथा के द्वितीय दिवस में श्री शुकदेव जन्म महाभारत ध्रुव चरित इत्यादि कथाओं का रस पान सभी भक्तो कराया पूज्य महराज जी ने पितृ पक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि पितृपक्ष में पितरों के निमित्त कोई सा भी धार्मिक आयोजन किया जाता है उसे पितरों का कल्याण होता है और पितरों का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है पितृ गण जब प्रसन्न होते हैं तब घर में सुख शांति समृद्धि और वंश की वृद्धि होती है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को पितृपक्ष में ब्राह्मण भोजन पिंडदान अथवा कथा का आयोजन कर पितरों की कल्याण अर्थ कोई भी धार्मिक आयोजन करने चाइए महाराज जी ने पटेल परिवार की सराहना करते हुए कहा कि पितृपक्ष में आयोजन करना बहुत ही शुभ और कल्याण कारी होता है।


















