Thursday, October 23, 2025
Homeअपराधउपद्रवियों ने किया इक्को और 2 बाइक को आग के हवाले,

उपद्रवियों ने किया इक्को और 2 बाइक को आग के हवाले,

उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार शुक्रवार की देर रात उपद्रवियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लगभग 2 बजे अज्ञात लोगों ने एक इक्को वाहन और दो मोटरसाइकिलों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना के समय पूरा गांव गहरी नींद में था, लेकिन अचानक उठी लपटों और धुएं को देखकर ग्रामीण मौके पर दौड़े।

वाहन मालिक नरेंद्र उरांव (हरवंश) ने बताया कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि यह घटना गांव में दहशत फैलाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है।

तिलकेजा में हुई इस आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग अब भी सहमे हुए हैं और गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular