
गुरदीप सिंह की रिपोर्ट/कुसमुंडा के आदर्श नगर शेरावाली मंदिर में लोग डांडिया और गरबा की रोशनी में नहाए हुए हैं महिलाएं रंग बिरंगी वेशभूषा के साथ पानी गिरते में गरबा खेलने में मस्त है।
नवरात्रि को लेकर दिनभर मंदिरों में पूजा अर्चना और अनुष्ठानो के बाद रात के समय गरबा उत्सव की धूम मची है बच्चे और बूढ़े सभी नवरात्रि को अपने ही अंदाज में मना रहे हैं रात होते ही गरबा पंडालो की आकर्षक रोशनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है माता रानी की आरती के बाद गरबा का खेल शुरू होता है गुजराती के साथ ही फिल्मी और रीमिक्स गानों की धुन पर देर रात तक युवतियां कदम से कदम मिलकर मिलकर डांडिया खेलने में मस्त है महिलाएं और छोटे बच्चे की टोलियां अपने ही अंदाज में गरबा खेल रहे हैं खासकर महिलाएं युवतियां और बच्चे गरबा का लुत्फ उठा रहे हैं देर रात तक डीजे की धुनो पर गरबा खेला जा रहा है आदर्श नगर में गरबा का जबरदस्त उत्सव है कार्यक्रम में डांडिया कार्यक्रम प्रमुख परमजीत कौर व्यस्यापक गण श्रीमती रूपा सिंह विनती चौधरी जी श्रीमती प्रेमलता जी श्रीमती ममता राठौर जी श्रीमती रूपी गुप्ता श्रीमती उमा सोनी श्रीमती कुलेश्वरी साहू श्रीमती मंजू यादव श्रीमती निर्मलजीत कौर श्रीमती मिशा रंधावा श्रीमती रानी झा आदि महिलाएं उपस्थित थी


















