Sunday, October 26, 2025
HomeBlogगेवरा खदान में बड़ा हादसा, कोयला लोड करते समय ट्रेन की चपेट...

गेवरा खदान में बड़ा हादसा, कोयला लोड करते समय ट्रेन की चपेट में आया लोडर, ऑपरेटर की मौत

गुरदीप सिंह की रिपोर्ट

कोरबा। जिले के एसईसीएल गेवरा परियोजना की गेवरा साइडिंग में रविवार 26 अक्टूबर को फर्स्ट शिफ्ट के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एम/एस एसीबी कंपनी में कार्यरत एक लोडर ऑपरेटर ट्रेन में कोयला लोड करने का कार्य कर रहा था, तभी अचानक मालगाड़ी ने लोडर के बॉकेट को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑपरेटर का संतुलन बिगड़ गया और वह लोडर से नीचे गिर पड़ा।घटना में ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। सहकर्मियों ने तुरंत उसे NCH हॉस्पिटल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जिस लोडर का संचालन कर रहा था उसका नंबर CG 12 BS 5198 बताया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और काम कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।

स्थानीय कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन लापरवाह है और कार्यस्थल पर आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। कर्मचारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि गेवरा-दीपका क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटनाएँ लगातार हो रही हैं, जिसमें गरीब मजदूर अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं, प्रबंधन की ओर से इस हादसे की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular