
कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दीपिका पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रार्थी मोहम्मद असलम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दीपिका SECL खदान से रोलर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया है उक्त रिपोर्ट में थाना दीपिका में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पताशाजी के दौरान मूखबीर सूचना के आधार पर संदेही जय सिंह पटेल को पकड़ा गया, आरोपी से पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एसईसीएल दीपका खदान से रोलर की चोरी के साथ-साथ दीपका थाना, कुसमुंडा थाना एवं सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया और आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर उपरोक्त 14 मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है. आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उपरोक्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-01 जयसिंह पटेल पिता मोहन सिंह पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी 4 पर कोहड़िया थाना सिविल लाइन रामपुर 02 अनस खान पिता चांद खान उम्र 24 वर्ष निवासी नया बस स्टैंड पाली थाना पाली03 शिवचरण पिता स्वर्गीय जगन राम उम्र 31 वर्ष निवासी रेनापुर थाना दिपका 04 रामप्रसाद रोहिदास पिता किरीट राम उम्र 25 वर्ष निवासी झाबर थाना दिपका 05 लालजी यादव पिता स्वर्गीय राम सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी चैनपुर थाना दिपका 06 इमरान अंसारी पिता शमीम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ज्योति नगर दीपका07 सुनील देवार पिता राजेंद्र देवर उम्र 25 वर्ष निवासी देवार पारा बलोदा जिला जांजगीर चांपा
जप्त मोटर साइकिल
1 HERO PLEASURE ENG. NO. JF16ECCGL14275 CHASSIS NO. MBLJF16EECGL144352 HONDA ACTIVA CG12AR5168 ENG NO. JF48E82013021 CHASSIS NO. ME4JF48BEH80132153 HONDA ACTIVA CG12AK6657 ENG NO. JF50E114267374 HERO PASSION PRO ENG. NO. HA18ACJHH348275 BAJAJ PULSUR 150 CG10AG2653 ENG NO. DHYWHL10898 CHASSIS NO. MD2A11CY8HWK100846 HONDA SHINE CG12AE0976 ENG NO. JC36E7237841 CHASSIS NO. ME4ZC36JJC71571337 HERO SPLENDER NXG CG12AA0170 ENG NO. HA12EFA9C009328 BAJAJ DISCOVER ENG NO. JBZWDF26273 CHSSIS NO. MD2A14AZXDWG234549 TVS STAR CITY CG12H9966 CHASSIS NO. MD625KR5361C8654610 HERO SPENDER ENG NO. HA10EFAHJ31216 CHASSIS NO. MBLHA10EZAHA0069611 HERO HF DELUX ENG NO. HA11ENKCJ01643CHASSIS NO. MBLHAW027KGG01813 12 HERO CD DOWN13 HONDA SHINE ENG NO. JC65E70185192 CHASSIS NO. ME4JC651FF712296314 HERO PASSION PRO CG12AC2987 ENG NO. HA10ECB9G10355 CHASSIS NO. MBLHA10E0B9609956


















