Sunday, January 25, 2026
HomeBlogCG Crime News : नाबालिग की बीच बाजार चाकू गोदकर हत्या

CG Crime News : नाबालिग की बीच बाजार चाकू गोदकर हत्या

जांजगीर चांपा : जिले के नैला के वार्ड नंबर 2 में बीच बाजार युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शरीर से अधिक खून निकलने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमला करने वाला नाबालिग है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पूरा मामला नैला चौकी उप थाना क्षेत्र का है। नैला चौकी प्रभारी संगम राम ने बताया कि नाबालिग आरोपी ने चाकू से राजेंद्र यादव (19) के कमर और हाथ में 4 से 5 बार चाकू से हमला किया है, जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में रखा गया है। सोमवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। नाबालिग ने सब्जी काटने वाले चाकू से वारदात को अंजाम दिया है। चौकी प्रभारी संगम राम ने बताया कि आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में नाबालिग और राजेंद्र यादव के बीच आपसी रंजिश की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular