Wednesday, January 14, 2026
HomeBlogCG : भिलाई में बुलडोजर की कार्रवाई हत्यारों के घर, बड़ी संख्या...

CG : भिलाई में बुलडोजर की कार्रवाई हत्यारों के घर, बड़ी संख्या में मौजूद रही फोर्स

दुर्ग : भिलाई में बीते 21 जनवरी को हुई नाबालिग की हत्या के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। निगम की टीम सोमवार सुबह कैंप 2 मिलन चौक क्षेत्र में पहुंची और तीन आरोपियों के घर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी दिन रविवार को शारदापारा कैंप 2 निवासी संतोष साव अपने टेंट वाली गाड़ी को पीछे कर रहा था। उसी समय मोहल्ले के दो लड़के बाइक से आए और उसकी टाटा-एस के पीछे टकरा गए। इस बात को लेकर संतोष साव और उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से झगड़ा हुआ। थोड़ी देर बाद फिर से दोनों आरोपी अपने तीन अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचे और झगड़ा करने लगे।

झगड़ा होता देख वहां 12वीं में पढ़ने वाला छात्र शिवम साव (17 साल) पहुंच गया। उसने देखा कि उसके चाचा से कुछ लोग मारपीट और गाली गलौज कर रहे हैं। यह देख वह झगड़ा करने लगा। इसी दौरान वहां मोहल्ले के लोग जुटने लगे तो आरोपी भागने लगे। इस दौरान एक आरोपी ने गज्जू निर्मलकर के हाथ में चाकू मारा और भागने लगा। आरोपी को भागता देख शिवम उनके पीछे दौड़ गया। शिवम साव को अकेला पाकर चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे ने उसके पेट में चाकू मार दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए थे। बाद में शिवन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular