Friday, January 3, 2025
HomeBlogवर्ल्ड कराते चैंपियनशिप फ़ुज़ैरह यू.ए.ई. में कोरबा की स्नेहा बंजारे चयनित :...

वर्ल्ड कराते चैंपियनशिप फ़ुज़ैरह यू.ए.ई. में कोरबा की स्नेहा बंजारे चयनित : उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी बधाई एवं शुभकामनाएँ

कोरबा ज़िले की कु स्नेहा बंजारे वर्ल्ड कराते फ़ेडरेशन (डलबू.के.एफ़) द्वारा आयोजित विश्व कराते प्रतियोगिता में चयन हुआ है।उक्त प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) फ़ुज़ैरह के जायेद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 16 फ़रवरी से 25 फ़रवरी तक आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था (डब्लू.के.एफ.) वर्ल्ड कराते फ़ेडरेशन के तत्वाधान में की जा रही है।छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी कोरबा ज़िले की स्नेहा बंजारे का चयन सीनियर वर्ग के -68 किग्रा में हुआ है।

स्नेहा बंजारे अभी केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में एम.पी.एड. फाइनल ईयर की छात्रा है।
हाल ही में विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए स्नेहा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत पदक प्राप्त कर कराते में छत्तीसगढ़ को पहला मेडल दिलाया था।वर्ष 2023 में हुए एशियन कराते प्रतियोगिता के सिलेक्शन में छत्तीसगढ़ से पहली महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे रही है।साथ ही कई राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त का ज़िले एवं प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है।

इससे पहले भी स्नेहा ने देश को 2008 में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में पहला रजत पदक प्राप्त किया था। स्नेहा की इस उपलब्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन जी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कोरबा की बेटी स्नेहा बंजारे को शासन प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करेंगे।इस बीच नवप्रभा सेवा समिति की अध्यक्ष कविता सोनी भी मौजूद थी।ज़िला अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,कटघोरा अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा वर्मा, ज़िला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश कृष्टोफ़र,कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग,सह सचिव सज्जी टी जॉन,जावेद सेख,प्रवक्ता कमलराज सोना, ज़िला कराते संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह,अजीत शर्मा,सचिव प्रेमराज बंजारे, सदस्य सुयश चंद्रा,देवशीष कश्यप,किरण निराला,भुवनेश्वरी काकोड़िया,रिया श्रीवास,ज़िला खेल अधिकारी दिनु पेटल,रामकृपाल साहू,क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन जी,वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक राजेश पांडेय,अनूप राय द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular